गिनीज बुक में दर्ज होने को लेकर देगी प्रेजेंटेशन, गौड़ कॉलेज की छात्रा
रोहतक, 18 जनवरी (हि.स.)। गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पायल अहलावत दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान स्थापित करने के विशेष प्रयास के तहत वह जीवंत और देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य जयति जय मम भारतम प्रस्तुत करेंगी। इस नृत्यकला का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के संगीत नाटक अकादमी द्वारा किया जा रहा है। इसमें देश भर के कई प्रतिभाशाली कलाकार भाग ले रहे हैं। इस प्रदर्शन के लिए संगीत मुंबई के प्रसिद्ध शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है। इस भव्य प्रदर्शन की कोरियोग्राफी अभी भी चल रही है और हरियाणवी नृत्य समूह का नेतृत्व रोहतक की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मालविका पंडित कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल लाल किले में भारत पर्व में भी अपने समूह के साथ भाग लिया था।
कॉलेज पहली बार लेगा हिस्सा
कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा ने कॉलेज की छात्रा पायल को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी प्रतिभागी छात्राओं को इस प्रतिष्ठित आयोजन में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम इस राष्ट्रीय अवसर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके समर्पण और उत्साह की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज पहली बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। छात्रा पायल संगीत विभाग की सर्वश्रेष्ठ छात्रा है, जिसने युवा महोत्सव में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। छात्रा ने कॉलेज की टीम में कव्वाली में भी हिस्सा लिया, जो आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी हिस्सा लेगी।
---------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल