रोमियो फोर्स ने पुंछ में बुजुर्ग महिला की जान बचाई, समुदाय ने जताया आभार

रोमियो फोर्स ने पुंछ में बुजुर्ग महिला की जान बचाई, समुदाय ने जताया आभार


जम्मू, 14 फ़रवरी । भारतीय सेना की रोमियो फोर्स की एक मेडिकल पेट्रोल यूनिट ने त्वरित प्रतिक्रिया और पेशेवराना अंदाज में पुंछ के अपर कुनियान की निवासी 70 वर्षीय शरीफा बी को सफलतापूर्वक निकाला। उन्हें अचानक लकवा जैसा दौरा पड़ा था।

यह घटना उस समय हुई जब सेना की टीम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही थी। तेजी से काम करते हुए मेडिकल पेट्रोल टीम की नर्सिंग सहायक ने गंभीर प्राथमिक उपचार प्रदान किया, बुजुर्ग महिला को स्थिर किया और सुनिश्चित किया कि आगे कोई जटिलता न हो। असाधारण टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए यूनिट ने सावधानीपूर्वक उन्हें एक अस्थायी स्ट्रेचर पर उठाया और उन्हें निकटतम सड़क पर ले जाया गया जहां से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा तुरंत एफआईडीए मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आगे की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

आभार व्यक्त करते हुए उनके पति मोहम्मद सादिक ने सेना के समय पर हस्तक्षेप की प्रशंसा करते हुए कहा हम भारतीय सेना की त्वरित और पेशेवर प्रतिक्रिया के लिए वास्तव में आभारी हैं। उन्होंने मेरी पत्नी को एक महत्वपूर्ण क्षण में वह देखभाल प्रदान की जिसकी उसे आवश्यकता थी। हमारा परिवार हमेशा उनका आभारी रहेगा। क्षेत्र के सरपंच ने भी सेना की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य किया है। हमारे समुदाय की भलाई के लिए उनका समर्पण सराहनीय है।

   

सम्बंधित खबर