केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी, उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

देहरादून, 05 मार्च (हि. स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना के तहत पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की है।सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना पर 4,081.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर की रोपवे परियोजना की लागत 2,730.13 करोड़ रुपये होगी।इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा कि ये परियोजनाएं तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी, जिससे यात्रा आसान और सुगम होगी। इसके साथ ही यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गंगोत्री के शीतकालीन वास मुखवा पहुंच रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को रोपवे की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि रोपवे को मंजूरी प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति अटूट प्रेम और स्नेह को प्रदर्शित करता है। महाराज ने केंद्रीय मंत्रिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच एवं गारंटी का ही परिणाम है कि पर्वतमाला परियोजना के तहत रोपवे निर्माण को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से संस्तुति मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिद्ध कर दिया है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal