रोटरी प्लैटिनम ने निःशुल्क होमियोपैथी डिस्पेंसरी का किया शुभारम्भ

प्रयागराज, 21 अप्रैल (हि.स.)। रोटरी प्लैटिनम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने की दिशा में सोमवार को निःशुल्क होमियोपैथी डिस्पेंसरी का शुभारम्भ किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन परितोष बजाज ने डिस्पेंसरी का शुभारम्भ फीता काटकर किया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा, “रोटरी क्लब न केवल शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। यह डिस्पेंसरी एक उदाहरण है कि किस प्रकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाई जा सकती है।”

क्लब अध्यक्ष शशांक जैन ने कहा, “हम सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। यह निःशुल्क डिस्पेंसरी जरूरतमंद लोगों को गुणकारी चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी।

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस डिस्पेंसरी का संचालन रोटेरियन डॉ.सुभाष यादव द्वारा उनके क्लिनिक, लकी रेंज, एस.पी मार्ग, सिविल लाइन्स पर किया जाएगा। यह सेवा प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 4 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित की जाएगी। यह सेवा “कम्युनिटी हेल्थ इनीशिएटिव“ का हिस्सा है। क्लब भविष्य में और भी सामाजिक योजनाओं व चिकित्सा शिविरों के माध्यम से समाजसेवा के अपने उद्देश्य को मजबूती प्रदान करता रहेगा।

इस दौरान क्लब के सचिव सुमित अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ प्रतीक पांडे, प्रभारी चिकित्सक एवं प्रोग्राम चेयरमैन डॉ. सुभाष यादव, गौरव अग्रवाल, संजय सिंह, प्रमय मित्तल, अपूर्वा एवं चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर