रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के गवर्नर डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे भुवनेश्वर
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

मुरादाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के 2027-28 के नवनिर्वाचित गवर्नर मुरादाबाद निवासी डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को ओडिसा के भुवनेश्वर जाएंगे।
डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी ने मंगलवार को बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर के होटल ताज विवंता में 18 मार्च से 20 मार्च तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के साथ लक्ष्य निर्धारण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। प्रशिक्षण के दौरान रोटरी के विज़न और कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण होगा। इस कार्यक्रम के समन्वयक रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर एम मुरुगानंदम होंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा मुख्य रूप से रोटरी ज़ोन 5 व 6 के सभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पब्लिक इमेज चेयर एवं फाउंडेशन चेयर बनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल