
किशनगंज,07 मार्च (हि.स.)।रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने शुक्रवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 से एक नाबालिग लड़के को रेस्क्यू किया है।
आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग लड़का रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 में था। नाबालिग लड़के से पूछने पर कुछ भी संतोष जवाब नहीं दे सका।इसके बाद नाबालिग लड़के को रेस्क्यू किया गया। नाबालिग लड़के को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह