सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव के लिए कैबिनेट में जल्द लाएगी प्रस्ताव: डॉ दिलीप जयसवाल
- Admin Admin
- Nov 28, 2024

पटना, 28 नवंबर (हि.स.)। भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रहे घमासान के बीच विभागीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा।
मंत्री दिलीप जायसवाल गुरुवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मंत्री जायसवाल ने कहा है कि बिहार का एक भी व्यक्ति जमीन सर्वे से परेशान नहीं होगा। जबतक जनता को सारा कागजात उपलब्ध नहीं करा देंगे, तबतक कोई भी कर्मचारी और पदाधिकारी बिहार की जनता को सर्वे के कारण कोई दिक्कत नहीं देगा। एक नया मसौदा एक सप्ताह के भीतर आ रहा है, जिसमें जनता के हित में सर्वे करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जमीन सर्वे में कुल 13 तरह की छूट देने जा रही है। कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा, इसके बारे में पहले जानकारी नहीं दे सकता लेकिन जिस तरह से जिस तरह से स्मार्ट मीटर का हवा निकल गया, उसी तरह से जमीन सर्वे का भी हवा निकल गया है। विपक्ष का हवा निकल चुका है और वह बेवजह हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि नेता की जमीन को सीज कर गरीबों में बांट दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी