गुडरू व्यपवर्तन के निर्माण कार्यों के लिए 3.54 करोड़ रूपये स्वीकृत

रायपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की गुडरू व्यपवर्तन नहर लाईनिंग एवं आरसीसी चैनल के निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 54 लाख 80 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से बुधवार को योजना के कार्य पूर्ण कराने मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अंबिकापुर को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर