जम्मू-कश्मीर नगर पालिकाओं के लिए पूंजीगत व्यय आवंटन में 44.41 करोड़ रुपये की कटौती

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र शासित प्रदेश में नगर पालिकाओं के लिए पूंजीगत व्यय आवंटन में मामूली कमी की है।

आवास और शहरी विकास विभाग के अनुसार बीई कैपेक्स बजट 2025-26 के तहत 2024-25 में 678.94 करोड़ रुपये की तुलना में 634.53 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है जो 44.41 करोड़ रुपये की कमी दर्शाता है।

विभाग ने विधायक सुरिंदर कुमार चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए कमी के लिए उपलब्ध संसाधनों के युक्तिकरण और प्राथमिकता निर्धारण और समग्र वित्तीय अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता को जिम्मेदार ठहराया l

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर