किश्तवाड़ में वकील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

किश्तवाड़, 15 अप्रैल (हि.स.) किश्तवाड़ जिले के अख्यार आबाद में मंगलवार को एक वकील ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी हथियार से अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मृतक की पहचान वकील गुलाम नबी जरगर निवासी अख्यार आबाद किश्तवाड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर