कलोरन भीनी नाला पुल के लिए 583.78 लाख रुपये की डीपीआर तैयार- उप मुख्यमंत्री

कलोरन भीनी नाला पुल के लिए 583.78 लाख रुपये की डीपीआर तैयार- उप मुख्यमंत्री


जम्मू, 6 मार्च । उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने आज सदन को बताया कि बनी के कलोरां, नंगला डुल्ल रोड पर भीनी नाले पर पुल निर्माण के लिए 583.78 लाख रुपये की लागत से एक व्यापक डीपीआर तैयार की गई है।

उपमुख्यमंत्री विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 700 मीटर एप्रोच रोड के साथ 75 मीटर स्पैन पुल के निर्माण के लिए 583.78 लाख रुपये की लागत से डीपीआर तैयार की गई है, जो संसाधनों की उपलब्धता के अधीन अगले वित्तीय वर्ष के दौरान मंजूरी देने वाले अधिकारियों के सक्रिय विचाराधीन है।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस संबंध में शिकायत एलजी मुलाकात के वेब पोर्टल पर दर्ज की गई है।

   

सम्बंधित खबर