बलरामपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रामानुजगंज में ‘रन फॉर यूनिटी’ से गूंजा शहर

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की दौड़लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की दौड़

बलरामपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के में आज शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर रामानुजगंज नगर में रन फॉर यूनिटी यानी एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के युवा, समाजसेवी, अधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सुबह होते ही रामानुजगंज के रेस्ट हाउस परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। देशभक्ति गीतों और नारों के बीच एकता दौड़ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में एसडीएम आनंद राम नेताम, तहसीलदार मनोज पैकरा, एसडीओपी बाजीलाल सिंह और थाना प्रभारी अजय साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सरदार पटेल के आदर्शों और उनके देश एकीकरण के योगदान को याद करते हुए संदेश दिया कि आज के समय में एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है।

एकता दौड़ नगर के रेस्ट हाउस से शुरू होकर गांधी चौक, भारत माता चौक होते हुए लरंगसाय चौक तक निकाली गई। पूरे रास्ते में युवा और नागरिक एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों से माहौल को देशभक्ति से भरते रहे। दौड़ के अंत में प्रतिभागियों ने राष्ट्र की अखंडता, एकता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर हर नागरिक को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत बनाना चाहिए। इस मौके पर नगरवासियों ने भी उनके प्रति श्रद्धा अर्पित की और कहा कि लौह पुरुष के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

   

सम्बंधित खबर