ग्रामीण एसपी ने की लंबित एनडीपीएस मामलों की समीक्षा, दिये कई निर्देश

रांची, 28 जून (हि.स.)। रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को बुंडू अनुमण्डल अंतर्गत सभी थानों में लंबित एनडीपीएस से संबंधित मामलों की समीक्षा की।

बैठक बुंडू अनुमंडल कार्यालय स्थित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के कार्यालय कक्ष में हुई।

इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बुंडू, थाना प्रभारी तमाड़, सोनाहातु, राहे, दशमफॉल प्रभारी शामिल थे।

एसपी ने एनडीपीएस मामले को समय सीमा के अंदर अनुसंधान करने का निर्देश दिया। साथ ही समीक्षा के क्रम में अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले एक अनुसंधानकर्ता को स्पष्टीकरण की मांग की ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर