एसएसबी ने आठ मवेशियों को किया जब्त

सिलीगुड़ी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने आठ मवेशियों को जब्त किया है। जब्त मवेशियों को सोमवार को एसएसबी ने नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात नक्सलबाड़ी के बड़े मनीराम जोत में पशु तस्कर नेपाल से भारत में मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी 8वीं बटालियन के जवानों की नजर जब इन तस्करों पर पड़ गई। जैसे जवान तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। आगे बढ़े, लेकिन तस्कर मवेशी को छोड़कर भाग गए। बाद में एसएसबी के जवानों ने मवेशियों को जब्त कर लिया। आज जब्त मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर