एसडीएम ने सीएचसी का निरीक्षण कर दिए व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Oct 16, 2024

गोपेश्वर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में बुधवार को उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाये रखने के निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी ने सीएचसी पोखरी के औचक निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पायी, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक को खामियों में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दोरान एसडीएम ने स्टोर रुम, दवाई वितरण कक्ष, ओपीडी, वार्ड, पैथालॉजी लैब, ड्यूटी चार्ट, डाक्टर कक्षों, फार्मेसिस्ट कक्ष, साफ सफाई आदि को देखा। निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के लिए सीएचसी अधीक्षक डाॅ. गरिमा को निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखी जाय। निरीक्षण के दौरान एलडीसी कर्मचारी रोहित मैठाणी अनुपस्थित पाया गया, जिसका स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डाॅ. गरिमा, डाॅ. अंशुमन, डाॅ. राजकुमार, डाॅ. प्रियम गुप्ता, फार्मेसिस्ट लखपत नेगी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल