प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू, यमुनानगर मंडियों में नहीं हुई आवक

यमुनानगर, 1 अप्रैल (हि.स.)। सरकार की घोषणा के बाद एक अप्रैल से प्रदेश में गेहूं की फसल मंडियों में आना शुरू हो गई है। वहीं, यमुनानगर जिले की मंडियों में गेहूं ना आने के कारण सन्नाटा पसरा नजर आया। जहां एक ओर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने बदलते मौसम के चलते गेहूं की आवक में एक सप्ताह की देरी का समय बताया। वहीं, मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने फसल आने से पहले प्रशासन द्वारा मंडियों में की गई व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।

सरकार की एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने की घोषणा के बाद मंगलवार को जिला यमुनानगर की मंडियों में गेहूं नहीं पहुंची। छछरौली मंडी के मार्केट कमेटी सचिव ऋषिराज ने मंगलवार को बताया कि से गेहूं की खरीद हो चुकी है, लेकिन बदलते मौसम के चलते अभी यहां की मंडियों में गेहूं नहीं आई है। अभी शायद एक सप्ताह और समय लग सकता है। मार्केट कमेटी की ओर से गेहूं की खरीद और किसानों के लिए मंडी में बिजली, पीने के पानी, शौचालयों की साफ सफाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान जगमाल सिंह ने बताया कि बदलते मौसम के कारण शायद अभी एक सप्ताह और लग सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर