कोरबा : जटगा धान उपार्जन केंद्र में एसडीएम का आकस्मिक निरीक्षण, 45 कट्टी संदिग्ध धान जब्त
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोरबा 28 नवंबर (हि. स.)। एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा मनोज कुमार बंजारे द्वारा आज 28 नवंबर को धान उपार्जन केंद्र जटगा, तहसील पसान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसान शेर सिंह पिता अंगद सिंह द्वारा लाए गए 45 कट्टी धान का तौल पर्ची प्रस्तुत नहीं किया गया। धान की वैधता संदिग्ध पाए जाने पर उसे जब्त किया गया। जब्त धान को धान उपार्जन केंद्र जटगा के प्रबंधक नारायण मरकाम को सुपुर्द किया गया तथा मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई हेतु मंडी सचिव कटघोरा को सूचना प्रेषित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



