
रामगढ़, 7 जुलाई (हि.स.)। शहर के मुर्रामकला बैंक ऑफ इंडिया के निकट जेपी इंटरप्राइजेज शोरुम में अशोक लीलैंड सीएसएच साइलेंट जनरेटर (ले पावर) का शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्घाटन सोमवार को एसडीओ अनुराग तिवारी ने फीता काटकर किया।
इसके बाद एसडीओ का शॉल ओढ़कर और बुके देकर शो रुम के संचालक ने स्वागत किया। मौके पर जेपी इंटरप्राइजेज के संचालक अजय कुमार महतो ने बताया कि पांच उनके यहां पांच केवी से लेकर 250 केवी तक साइलेंट डिजी सेट उपलब्ध है। इन सभी जनरेटरों में पांच साल की गारंटी ग्राहकों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साल में एक बार ग्राहकों को होम सर्विस दिया जा रहा है। डिजी सेट में लोड के हिसाब से ईंधन खर्च होगी, डिजी से कभी भी एयर नहीं लेता है। यहां ग्राहकों के लिए फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। वही, कंपनी में लाइटिंग टॉवर भी उपलब्ध है। इसे फैक्ट्री, रोड आदि जगहों पर इसे लगाया जाता है।
वहीं जेनरेेटर में बिजली कटने या आ जाने पर ऑटोमेटिक ऑन और ऑफ होने का ऑप्शन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश