एसडीआरएफ पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा में 280 अभ्यर्थी सफल
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के सातवें दिन शारीरिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।
भर्ती केंद्र, एसडीआरएफ वाहिनी, जौलीग्रांट में आयोजित परीक्षा में कुल 500 अभ्यर्थियों में से 353 उपस्थित हुए, जबकि 147 अनुपस्थित रहे। शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में 280 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि 60 असफल रहे। वहीं, 13 अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण परीक्षा पूरी नहीं कर सके।
एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में संपन्न इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए अब तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal