एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो.आर.के.धीमान को तीन वर्षों का सेवा विस्तार
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
लखनऊ, 07 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक पद्मश्री प्रो.आर.के. धीमान को तीन वर्षों का सेवा विस्तार दिया है। प्रो.धीमान का कार्यकाल आज ही सात फरवरी को समाप्त हो रहा था और जिसे फरवरी सन् 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने आदेश में कहा कि संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अधिनियम 1983 (यथासंशोधित 2025) की धारा 12 क(2) के अंदर प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रोफेसर धीमान का कार्यकाल अगले तीन वर्ष या अग्रिम आदेशों तक बढ़ाया जा रहा है। एसजीपीजीआई को नैक में टॉप स्थान देने के इनाम स्वरूप प्रोफेसर धीमान को विस्तार दिया गया बताया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



