बिहार फाउंड्री पर कार्रवाई के लिए थानेदार ने लिखा एसडीओ को पत्र

रामगढ़, 4 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित बिहार फाउंड्री एवं कास्टिंग लिमिटेड प्लांट पर निरोधात्मक कार्रवाई होगी। रामगढ़ थाना प्रभारी ने एसडीओ को इस कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। थाना प्रभारी के लिखे गए पत्र में बताया गया है कि बिहार फाउंड्री प्लांट के जरिये लगातार ऐसे कार्य किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण तो हो ही रहा है, आसपास के रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। यहां तक की माइंस रेस्क्यू में रहने वाले डीएसपी हेड क्वार्टर तक की नींद उड़ गई है।

थाना प्रभारी ने लिखा है कि दो मार्च को महतो टोला मरार निवासी अरुण कुमार महतो के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण थाने पहुंचे और होने वाले प्रदूषण की शिकायत की। उन लोगों ने बताया कि प्लांट के जरिये सरस्वती पूजा से पहले ही चिमनी लगाई गई है। रात और दिन में चिमनी से काफी आवाज और धुआं निकलता रहता है। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर जल्द ही प्लांट के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो वहां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

आवाज से आस- पास के ग्रामीणों को नींद की समस्या उत्पन्न हो गयी है। चिमनी से निकलने वाली ध्वनी प्रदूषण के कारण बुजुर्ग व्यक्ति, छात्र, गर्भवती महिला तथा बीमारी से ग्रसित लोग काफी परेशान है। वे इसका विरोध एवं प्रदर्शन करने पर उतारु है।

थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को समझाया और कहा कि बिहार फाउंड्री एवं कास्टिंग लिमिटेड फैक्ट्री के मालिक से बात कर इसका निदान निकाला जाएगा। इसे लेकर थाने में सनहा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर