एसआईए कश्मीर ने बडगाम में एक आवासीय घर पर मारा छापा
- Admin Admin
- Nov 12, 2024

बडगाम, 12 नवंबर (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) कश्मीर ने मंगलवार को कश्मीर के बडगाम में एक आवासीय घर पर छापेमारी की। छापेमारी फिलहाल जारी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसआईए की एक टीम ने कंदूरा बीरवाह निवासी फारूक शेख के बेटे उमर अहमद शेख के आवास पर छापा मारा।
अधिकारी ने कहा कि यह तलाशी एसआईए कश्मीर में दर्ज एफआईआर नंबर 13/2021 के संबंध में की गई थी और विशेष अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट द्वारा अधिकृत थी। Fr
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह