चुनाव से पूर्व एक शुद्धिकरण कार्यक्रम है एसआईआर : शिव प्रताप शुक्ला
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
कानपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। चुनाव से पूर्व एसआईआर एक शुद्धिकरण कार्यक्रम है, चुनाव आयोग एक सवैधानिक संस्था है और यहां शुद्धिकरण प्रक्रिया हमेशा से जारी रहा है। यह कब और कैसे होगा? इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह बातें सोमवार को जनपद पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कही।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला साेमवार काे दीन दयाल नगर स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। पश्चिम बंगाल में चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं राजपाल हूं चुनाव से मेरा कोई मतलब नहीं है।
जेन जी के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कुल्लू दशहरे का अनुभव साझा किया। राज्यपाल ने बताया कि दशहरे में रघुनाथ जी की रस्सी खींचने वाले अधिकांश लोग जेन जी थे। मेरा मानना है कि भारत का जेन जी संस्कारों से भरा है। वही रथ खींचने का काम करता है और वही देश को आगे बढ़ाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



