विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी: कमाल अख्तर
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
एसआईआर प्रभारी कमाल अख्तर ने कहा आज वोट काटा जा रहा है कल खेत, जमीन, मकान, राशन, जाति आरक्षण से नाम काटा जाएगा
मुरादाबाद, 29 नवम्बर (हि.स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता को जागरूक होना पड़ेगा। आज वोट काटा जा रहा है कल खेत, जमीन, मकान, राशन, जाति आरक्षण से नाम काटा जाएगा। यह देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है। यह अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी। ये समय जागने का है और एक-एक वोट बचाने का है। हमारी सभी से अपील है एकजुट हो जाएं। भाजपा के इस महा-षड्यंत्र का पर्दाफाश करें। यह बातें शनिवार शाम को मुरादाबाद जनपद की कांठ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक और एसआईआर के प्रभारी कमाल अख्तर ने सपा कार्यालय पर विधायकों, पूर्व विधायकों, और विधानसभा सभा प्रभारियों की बैठक के दौरान कही।
कांठ विधायक कमाल अख्तर ने आगे कहा कि जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्मा करेगी। इसीलिए हमारी प्रत्येक जनपद वासियों से अपील है कि सारे काम छोड़कर एसआईआर की घपलेबाजी को रोकें। उन्होंने कहा कि अनेकों बूथ ऐसे हैं जिसमें 2003 की लिस्ट खुल भी नहीं रही हैं। सपा मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा अब भाजपा के लिए सत्ता से बढ़कर कुछ नहीं है। जिस तरह से एसआईआर में बीएलओ की जान जा रही है और निर्दयी भाजपा सरकार लोगों के दुख के लिए शोक प्रकट न करके, जिनकी जिनकी जान जा रही है उनके ऊपर ही कामचोरी का आरोप लगा रही है। यह बेहद निंदनीय है।
देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी, बिलारी विधायक मोहम्मद फ़हीम, पूर्व कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान, पूर्व नगर विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, जिला महासचिव फुरकान अली, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल, अमित प्रजापति, , विकास चौधरी, केसर अली कुद्दूसी, शोएब हसन पाशा, जयपाल सिंह सैनी, जुगल किशोर वाल्मीकि, गुलजार अहमद, वसीम कुरैशी, महेंद्र पाल सिंह, चौधरी अमानुल्लाह खान, नवीन यादव, नाजिम सैफी, मोईनुद्दीन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



