एसआईटी ने राजौरी में मौतों के मामले में आपराधिक पहलू की जांच की
- Admin Admin
- Jan 25, 2025

जम्मू,, 25 जनवरी (हि.स.)। राजौरी जिले के बदहाल गांव में 17 लोगों की मौत के बाद, अधिकारियों ने मृतकों के नमूनों में न्यूरोटॉक्सिन के अंश पाए जाने के बाद संभावित आपराधिक गतिविधि की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने मामले के संबंध में अब तक 50 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की है जिसका उद्देश्य दुखद घटना से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी का पता लगाना है।
इसके समानांतर पीड़ितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें क्वारंटीन करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं जिनमें अस्पताल जाने और शवों को दफनाने वाले लोग भी शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि मौतों का सही कारण जानने के लिए पुलिस जांच के साथ-साथ एक केंद्रीय टीम भी स्वतंत्र जांच कर रही है। दोनों टीमें यह पता लगाने के लिए काम कर रही हैं कि न्यूरोटॉक्सिन जानबूझकर दिए गए थे या किसी और तरीके से।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता