यमुनानगर: धरने पर बैठी महिला सुपरवाइजरों को एसकेएस व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन

यमुनानगर, 7 जनवरी (हि.स.)।यमुनानगर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के बाहर पिछले कई दिनों से आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर जिला कार्यक्रम अधिकारी के हस्तांतरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। उनके धरने को सर्व कर्मचारी संघ और आंगनवाड़ी यूनियन की महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया।

मंगलवार को जिला सुपरवाइजर प्रधान पायल ने बताया कि पिछले कई दिनों से वें जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के हस्तांतरण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन और गेट बैठकें भी कर रही है। लेकिन अभी तक भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका व्यवहार महिला सुपरवाइजरों के प्रति ठीक नहीं है। इसलिए वे सभी इस अधिकारी की यहां से हस्तांतरण चाहते हैं। जिला कार्यकम अधिकारी बलजीत कौर ने कहा कि उनके खिलाफ जो धरना प्रदर्शन महिला सुपरवाइजरों के द्वारा किया जा रहा है वह निराधार है। उसका कोई भी मतलब नहीं है। उनका कहना है कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर यहां से उनका हस्तांतरण करवाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला सुपरवाइजर को गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं को बताने का काम दिया था, जिससे महिला सुपरवाइजर

बौखलाई हुई है। वह इस काम को नहीं करना चाहती। उन्होंने जिला महिला बाल विकास विभाग में अधिकारी जसवंत सिंह पर भी आरोप लगाया है कि वह सहायक अधिकारी के तौर पर विभाग में तैनात है और वह हर आने वाले अधिकारी को अपने दबाव में रखना चाहता है। वह चाहता है कि जो भी जिले में अधिकारी आए वह उसकी मनमानी तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा है कि आज विशेष तौर पर इस मामले को लेकर चंडीगढ़ से एक स्पेशल टीम जांच के लिए आई हुई है। उन्होंने टीम को अपना बयान दर्ज करवा दिया है और प्रदर्शन करने वाली महिला सुपरवाइजर से भी टीम बात कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ जानबूझकर साजिश की जा रही है। क्योंकि 25 दिसंबर 2024 को सुशासन दिवस पर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर