कालीघाट के काकू के स्वास्थ्य पर संशय, मेडिकल रिपोर्ट ने पेसमेकर समस्या के दावे को नकारा

कोलकाता, 02 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के ‘कालीघाट के काकू’ सुजयकृष्ण भद्र के स्वास्थ्य को लेकर विवाद और भ्रम बढ़ता जा रहा है। न्यू अलीपुर के निजी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच के दौरान उनके हृदय में कोई समस्या नहीं पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें फिलहाल हृदय संबंधी किसी भी इलाज की आवश्यकता नहीं है।

हालांकि, अदालत में उनके वकील ने दावा किया कि सुजयकृष्ण के पेसमेकर में दिक्कत है और उसकी बैटरी काम नहीं कर रही। वकील के अनुसार, पेसमेकर को लगाए 10 साल हो चुके हैं, और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

----------

अदालत में सुजयकृष्ण की गैरहाजिरी

प्राथमिक भर्ती घोटाले में चार्जशीट दाखिल करने के दिन अदालत में पेशी के दौरान सुजयकृष्ण बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया और फिर न्यू अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वे आईसीयू में थे। बाद में उन्हें सीसीयू में स्थानांतरित किया गया। बुधवार रात उन्हें बाईपास स्थित एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया।

बुधवार को अदालत में सुजयकृष्ण की अनुपस्थिति के कारण चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया थी जनवरी तक स्थगित कर दी गई थी। अदालत ने आदेश दिया कि जिन आरोपितों को प्रेसिडेंसी जेल में रखा गया है, उन्हें अगले सुनवाई यानी छह जनवरी को वर्चुअली पेश किया जाए।

--------------

मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा

अदालत में पेश की गई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, सुजयकृष्ण को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जांच में उनके हृदय में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, हृदय रोग से संबंधित किसी भी उपचार की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अन्य संभावित समस्याओं की जांच के लिए उन्हें एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है।

-------------

वकील का दावा बनाम मेडिकल रिपोर्ट

सुजयकृष्ण के वकील ने अदालत में पेसमेकर की बैटरी खराब होने और अन्य समस्याओं का दावा किया है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

यह मामला केवल स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह घोटाले की सुनवाई और आरोपित की शारीरिक स्थिति के बीच उभरे नए सवालों को भी सामने ला रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर