हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तबीयत बिगड़ी
- Admin Admin
- Oct 23, 2024

जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी के सीने में तेज दर्ज होने से तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हे एसएमएस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें बांगड़ परिसर के कार्डियक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया गया। यहां डॉ दीपक माहेश्वरी की एंजियोप्लास्टी कर एक स्टेंट डाला गया।
गौरतलब है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के मामले में हाईकोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के प्रतिनिधि को तलब किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश