एसएमवीडीयू के आर्किटेक्चर छात्र को पांच प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालयों से ऑफर मिले

कटरा, 11 अप्रैल (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड लैंडस्केप डिजाइन (एसओएएलडी) के छात्र को आर्किटेक्चर में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के पांच प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से प्रवेश प्रस्ताव मिले हैं। संस्थानों में एम.आर्क (उन्नत वास्तुकला डिजाइन) के लिए टेक्सास विश्वविद्यालय ऑस्टिन शामिल हैं।

वास्तुकला और शहरी डिजाइन में एमएस के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए); मिशिगन विश्वविद्यालय, एन आर्बर - शहरी डिजाइन में मास्टर (एमयूडी), शहरी नियोजन में एमएस के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क और एम.आर्क के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूएससी), लॉस एंजिल्स।

एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार, एसओएएलडी के प्रमुख एआर. अभिनय गुप्ता और अन्य संकाय सदस्यों ने प्रदन्या को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनकी शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा में उनकी निरंतर सफलता की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर