एसएमवीडीयू ने एनएसटीआई जम्मू से 50 सीआईटीएस प्रशिक्षुओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए आमंत्रित किया

जम्मू , 11 मार्च (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (एससीएसई) ने क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय (आरडीएसडीई), भारत सरकार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, प्रशिक्षण महानिदेशालय के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (डब्ल्यू) जम्मू से 50 सीआईटीएस प्रशिक्षुओं की मेजबानी की। यह दौरा प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रथाओं के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस दौरे में एसएमवीडीयू की अत्याधुनिक सुविधाओं का व्यापक दौरा किया गया। कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने अपनी उन्नत प्रयोगशालाओं, अनुसंधान स्थानों और चल रही परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं को संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ जुड़ने, सॉफ्टवेयर विकास, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, नेटवर्किंग, ऑप्टिकल फाइबर प्रौद्योगिकियों और अन्य उभरते क्षेत्रों सहित कंप्यूटर विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की खोज करने का विशेष अवसर मिला।

विभाग के विशेषज्ञों ने वर्तमान आईटी उद्योग के रुझानों और शैक्षणिक और पेशेवर दोनों सेटिंग्स में कंप्यूटर विज्ञान अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षुओं ने छात्र परियोजनाओं के लाइव प्रदर्शन भी देखे जिसमें अत्याधुनिक तकनीक के वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य आकर्षण नेटवर्क सेंटर का दौरा था जहां प्रशिक्षुओं ने विश्वविद्यालय के आईटी बुनियादी ढांचे के कामकाज के साथ-साथ एआई और डीप लर्निंग लैब और 5 जी लैब का अवलोकन किया जहां अभिनव अनुसंधान और विकास कार्य किए जाते हैं।

इसमें रवि चिलुकोटी, क्षेत्रीय निदेशक, आरडीएसडीई, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, वी. बाबू, संयुक्त निदेशक, आरडीएसडीई, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, और प्रियंका कौल, सहायक निदेशक/प्रधानाचार्य, एनएसटीआई (डब्ल्यू), जम्मू का भी सहयोग रहा। इस पहल ने प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर विज्ञान के उभरते क्षेत्र की गहरी समझ प्रदान की जिससे उन्हें अकादमिक प्रगति और उद्योग प्रथाओं दोनों के बारे में जानकारी मिली। इस अनुभव से उनकी सीखने की यात्रा में सुधार होने और आईटी उद्योग में सफल करियर के लिए उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर