पहलगाम हमले के पीड़ित के भाई ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की
- Admin Admin
- May 07, 2025
अनंतनाग, 07 मई (हि.स.)। अनंतनाग के स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए सुरक्षा बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। मीडिया से बात करते हुए उनके भाई सैयद नौशाद ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत पर आभार व्यक्त किया। मैं हमारे सुरक्षा बलों, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इतना अच्छा कदम उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने उन निर्दाेष लोगों की मौत का बदला लिया है। हमें अपनी सरकार पर गर्व है हमें उन पर भरोसा था।
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए किया गया था
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



