एसएमवीडीयू की छात्रा ने एमएनआईटी जयपुर में पोस्टकोलोनियल इकोक्रिटिसिज्म पर प्रतिष्ठित जीआईएएन कोर्स पूरा किया

उधमपुर, 15 मार्च (हि.स.)। भाषा एवं साहित्य विद्यालय की शोध छात्रा चक्षु गुप्ता, जो डॉ. ईशा मल्होत्रा ​​के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में पोस्टकोलोनियल इकोक्रिटिसिज्म ग्लोबल राइटिंग्स एंड क्रिटिकल नेचर पर प्रतिष्ठित जीआईएएन (ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क) कोर्स पूरा किया है। 3 मार्च से 8 मार्च, 2025 तक आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाले इस कोर्स का आयोजन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रोफेसर एन.पी. पाधी के नेतृत्व में किया गया था।

इस कोर्स में अमेरिका के इडाहो स्टेट यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी एवं दर्शनशास्त्र विभाग के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रोफेसर एलन जी. जॉनसन शामिल थे। समन्वय का प्रबंधन एमएनआईटी जयपुर के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की प्रमुख एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति भट्ट और सहायक प्रोफेसर डॉ. निधि बंसल ने किया। कार्यक्रम में छह दिनों तक चलने वाले 18 व्यावहारिक सत्र शामिल थे, जो साहित्य, पर्यावरण चेतना और पारिस्थितिकी-आलोचनात्मक रूपकों के बीच संबंधों की व्यापक खोज की पेशकश करते थे।

इस प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करके, एसएमवीडीयू के विद्वान ने अंतःविषय अनुसंधान में विश्वविद्यालय की अकादमिक स्थिति को और मजबूत किया है, बौद्धिक विकास और वैश्विक विद्वानों के उत्साह को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर