दस दिन में एसपी मेडिकल कॉलेज को तीन बॉडी डोनेशन के रूप में प्राप्त

बीकानेर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के प्रयासों से सर्वसमाज में देहदान को लेकर जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, इसी के परिणाम स्वरूप पिछले दस दिन में एसपी मेडिकल कॉलेज को तीन बॉडी डोनेशन के रूप में प्राप्त हुई। बुधवार दोपहर दो बजे समता नगर निवासी 67 वर्षीय हरीगोपाल अग्रवाल के निधन पर उनकी इच्छानुसार उनके पुत्र चेतन चिराग ने अपने पिता का पार्थीव देह एसपी मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को दान स्वरूप सूपूर्द की।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने पार्थीव देह को पुष्पांजलि अर्पित करते हूए अग्रवाल परिवार को ढांढ़स बंधाया। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि देह दान चिकित्सा अनुसंधान एवं शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है, इससे चिकित्सा छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं को मानव शरीर को समझने में मदद मिलती है ओर सर्वसमाज को कुशल चिकित्सक प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती है।

एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि के मार्गदर्शन में देह दन संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण की गयी। इस दौरान डॉ. के.आर. मीणा, डॉ.रामेश्वर व्यास, डॉ. अनिता राज राठौड़, डॉ. भारती, मोहन व्यास, कमलेश व्यास, हेतराम जाखड़, विनय थानवी, श्रवण एवं शिव सिंह सहित अन्य कार्मिकों ने पार्थीव देह को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर