दिल्ली में खिला कमल, बीकानेर भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न

बीकानेर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के विधानसभा चुनावों में 27 साल के बाद हुई बीजेपी की प्रचंड जीत पर बीकानेर बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर जश्न मनाया। एक दूसरे को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर यह साफ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जो देती है।

शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है, जनता प्रधानमंत्री के साथ है। यह बहुत बड़ी जीत है, यह जनता की जीत है इस जीत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा दिल्ली की जनता ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए मोदी जी की नीति और नेतृत्व को पसंद किया है। यह केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि विचारधारा की जीत है दिल्ली की जनता ने भाजपा की सरकार के लिए मतदान किया और डबल इंजन सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा नेता नरेश नायक, मनीष सोनी, जगदीश सोलंकी, देवीलाल मेघवाल, भारती अरोड़ा, अनु सुथार, भूपेंद्र शर्मा, आशा आचार्य, चंद्रमोहन जोशी, सुमन छाजेड़, जसराज सिंवर, सोहन चांवरिया, वेद व्यास, दिनेश महात्मा, आशा पारीक, अनिल हर्ष, रमजान अब्बासी, अशोक चांवरिया, गोपाल अग्रवाल, राजेश पंडित, अंकित तंवर, पूनमचंद पूनिया, परी वर्मा, अशोक मारू, जगदीश सुथार, सुषमा बिस्सा ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाई।

इस खुशी के मौके पर भाजपा नेता दिलीप पुरी ने अपने कार्यालय में शंखानंद करके जीत का जश्न मनाया और लड्डू और मिठाई खिला कर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पुरी ने बताया कि बहुत ही लंबे समय के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार और अन्य के खिलाफ भाजपा की एक बहुत ही बड़ी जीत हुई है और इसे असत्य के पर सत्य की जीत भी कहा जा सकता है। इस मौके पर मुकेश बन, भगवती प्रसाद गौड, सुरेश साध, पवन दान चारण, कारण जोशी, हरीश भोजक, झवर लाल प्रजापत, श्रवण सिंह, नरेंद्र पूरी, शिवपुरी, सोहन सिंह, नवरतन पूरी, हिमांशु महात्मा, देवेंद्र पूरी, मल सिंह राजपुरोहित, प्रदीप स्वामी, मनीष ढाका, नरेंद्र सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य नेतागण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर