एसपी ने दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियो को किया सस्पेंड

पूर्वी चंपारण 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के रघुनाथपुर थाना के हाजत में बंदी के आत्महत्या के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिसके बाद में कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो में हडकंप व्याप्त है।उल्लेखनीय है कि बीते 5 जनवरी को रघुनाथपुर थाना के हाजत में बंद कैदी मुन्ना साह ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली,जिसकी जांच सदर डीएसपी जितेश पांडेय ने की। जांच में कैदी की आत्महत्या में डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियो के लापरवाही सामने आयी है, जिसके बाद एसपी ने रघुनाथपुर थाना के दारोगा भीम सिंह, ओडी पदाधिकारी नंदनी कुमारी और हाजत ड्यूटी पर तैनात चौकीदार आलोक कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। एसपी ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर