सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विराेध में गंगा में खड़े होकर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 01, 2025

वाराणसी,01 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार काे महंगाई के खिलाफ सामनेघाट स्थित गंगा के पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गरीबों की थाली हुई विरान, कब जागेगी ये सरकार आदि लिखित तख्तियां लहरा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सपा हमेशा जनता के साथ महंगाई का हर स्तर पर विरोध करेगी। प्रदर्शन में शामिल अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सब्जियां और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता का जीवन कठिन हो चुका है, लेकिन भाजपा सरकार केवल मूकदर्शक बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी