जंगल में सर्च अभियान के दौरान बंदूक के साथ नेपाली शिकारी को एसएसबी व वन विभाग ने पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 11, 2025

बलरामपुर,11 जनवरी (हि.स.) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जनपद में पचपेड़वा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा के पास भगवानपुर वन क्षेत्र से एक नेपाली शिकारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए के पास से भरुई बंदूक, बारूद और शिकार में प्रयोग होने वाला अन्य सामान बरामद किया गया है।
शनिवार को एसएसबी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि कुछ नेपाली शिकारी भगवानपुर सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र के संरक्षित वन में शिकार करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर एसएसबी और वन विभाग की टीम ने कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें एक नेपाली शिकारी को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार शिकारी की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जबा बैराठ निवासी राजेश (26 वर्ष) के रूप में हुई है। पकड़े गए खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान एसएसबी नौवीं वाहिनी के सहायक उप निरीक्षक मदनलाल, मुख्य आरक्षी संजय कुमार दास, और आरक्षी राजेश कुमार, मुकेश शाह, पार्थ व किशोर कुमार शामिल थे। वन विभाग से फॉरेस्ट गार्ड शैलेश कुमार पाठक और वन दरोगा सूर्यनारायण सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन