एसएसबी ने वन्य जीवों की हड्डियों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
- हाथी के मोलर टूथ, उल्लू की खोपड़ी व अन्य जानवरों की हड्डियां बरामद
कामरूप (असम), 21 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन की सीमा चौकी गुआबारी के जवानों द्वारा वन विभाग बागुरीखुटी के साथ मिलकर भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति को वन्य जीवों की हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया।
एसएसबी ने गुरुवार काे बताया कि यह अभियान एसएसबी की 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान भारतीय सीमा में सोम हसदा नामक व्यक्ति के पास से हाथी के मोलर टूथ, जगंली सूअर के संदिग्ध दांत एवं बाल, उल्लू की संदिग्ध खोपड़ी के साथ ही संदिग्ध अन्य जानवरों की हड्डियां बरामद किया गया। जब्त की गई वस्तुओं के साथ पकड़े गए व्यक्ति को एसएसबी ने वन विभाग, कुमारिकाटा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
इस अभियान के दौरान एसएसबी की 24वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सैयद अफसर, निरीक्षक गेसी, सहायक उपनिरीक्षक लोहित क्षेत्री, मुख्य आरक्षी बनामाली, आरक्षी सामान्य गिरीश सैकिया, अनामिका शाह तथा वन विभाग से बराम डेका (पीपी), अनन्ता नार्जरी (पीपी), लाचित बोरगोहाईं(जी/डब्लू) आदि शामिल थे।---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



