गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। असम पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कपिल पाठक के नेतृत्व में गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र के खानापाड़ा में छापा मारा।
इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 21 वायल में भरी 28.58 ग्राम हेरोइन और नकद बरामद की गई। आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश