एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी गो तस्कर को किया गिरफ्तार

कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। जनपद की एसटीएफ टीम ने सोमवार की देर रात प्रतापगढ़ से वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अंतर जनपदीय गो तस्कर को अरौल से गिरफ्तार किया है। आरोपित को पकड़ने के बाद उसे प्रतापगढ़ पुलिस को सौंप दिया है।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पटैला जौनपुर का रहने वाला शातिर गो तस्कर मोहम्मद तालिब अंसारी अरौल के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास मौजूद है।

साथ ही शातिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है। इस पर प्रभारी ने अपनी टीम को उसके पीछे लगाकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबन्दी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

शातिर से पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि वह एक ट्रक चालक है। इसी की आड़ में वह जानवरों की तस्करी करता है। उत्तर प्रदेश से पशुओं को ले जाकर बिहार में सप्लाई करता है। शातिर पर पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज हैं।

इस काम को करने के लिए उसके अलावा गिरोह में दो से तीन लोग और भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इससे पहले वह जौनपुर और देवरिया से पशु तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपित को पकड़कर देवरिया पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर