सब-रंग का आगाज : बैंड की धुनों पर झूमे स्टूडेंट

जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय कल्चरल टेक्नोफेस्ट “सबरंग“ के 13वे एडिशन की भव्य शुरुआत हुई। फेस्ट में देशभर से करीब दो हजार स्टूडेंट्स विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा ले रहे है।

‘ रेव रेडियंस’ थीम पर आयोजित इस फेस्ट की विधिवत शुरुआत सीएफओ केके माहेश्वरी, स्टूडेंट्स अफेयर हेड दीपक सोगानी और डॉ. रेणु जैन ने रिबन कटिंग के साथ की। दीपक सोगानी ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कोऑर्डिनेटर प्रिया कौशिक ने फेस्ट की विधिवत शुरुआत की घोषणा की। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में विप्रो के योगेश अग्रवाल ने स्टूडेंट के परफॉर्मेंस की तारीफ की एवं इस फेस्ट को यूनिक बताया। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्ट मे म्यूजिक, डांस, डीजे, फैशन, फोटोग्राफी पेंटिंग, डिजायन, लिटरेचर, ड्रामा, फायनेंस, आईटी समेत करीब तीन दर्जन इवेंट्स की शुरुआत हुई। इस बार ऑनलाइन इवेंट भी शुरू हुए है, जिसमें देशभर से स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे है। पहले दिन जहां क्यू फैक्टर और डेयर एंड चेयर जैसे कार्यक्रमों ने प्रतिभागियों ओर दर्शकों को रोमांच से भर दिया वही सोलो डांस की परफॉर्मेंस ने भी खासी तालियां बटोरी। वहीं शाम को लाइव बैंड की धमाकेदार परफॉर्मेंस से देशभर से आए स्टूडेंट्स को अपनी धुनों पर थिरकाया। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लाइफ कमेटी की ओर से आयोजित भव्य आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स ने आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी को कड़ी मेहनत से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर