बिहार से युवाओं के पलायन पर सचिन पायलट ने नीतीश सरकार से पूछे सवाल
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

- मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे कांग्रेसी प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए
पटना, 11 अप्रैल (हि.स.)। पटना में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो'- पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को बिहार से लाखों की संख्या में जारी पलायन को रोकना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पलायन रोकने को लेकर सरकार केवल गुमराह करने के आंकड़े जारी करती है जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है।
कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि बिहार के करोड़ों युवा नौकरियों की तलाश में अन्य स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर हैं। युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। पायलट ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को बेचने और सरकारी पदों को खाली छोड़ने के कारण रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं।
पदयात्रा का नेतृत्व कन्हैया कुमार ने किया बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने किया। पदयात्रा के दौरान शुक्रवार को कन्हैया कुमार और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश की। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। यहां उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली थाना लाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी