अनियंत्रित कार ने मोटसाईकिल सवार को मारी टक्कर,  दो की मौत व तीन घायल

फतेहपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार पांच लोग घायल हो गये। वहीं घायल पिता पुत्री की ईलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की है।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भैरवांकलां गांव निवासी नरेंद्र (35) आज सुबह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी(30), साली संगीता(17), बेटी(07) काजल व बेटा सनी (40) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर खखरेरू थाना क्षेत्र के तारापर गांव अपने ससुराल जा रहे थे। जैसे ही मोटसाईकिल सवार खागा कोतवाली के बुदवन-बरक्कतपुर सड़क मार्ग पर स्थित मझिलगांव मोड के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने सभी घायलों को आनन-फानन नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर ने नरेंद्र व मासूम बेटी काजल की हालात को नाजुक देखकर रेफर कर दिया था। परिजन इलाज के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे। इस दौरान बाप-बेटी की रास्ते में ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक और मासूम बच्ची की मौत हुई है। कार को कब्जे में लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दुर्घटना के बाद मौके से फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर