ऋषिकेश,18 नवंबर( हि. स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सदर उप जिलाधिकारी हरी गिरी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने संयुक्त रुप से ऋषिकेश में शुरू किए गए आईसीयू का सोमवार को निरीक्षण किया।
इस दौरान सदर उप जिलाधिकारी हरी गिरी ने ऋषिकेश चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ आईसीयू में लगाए गए सभी उपकरणों की भी बारीकी से जांच करने के उपरांत पत्रकारों से बताया कि आईसीयू में जो उपकरण लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से आधुनिक है। जहां पांच मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की अन्य सुविधाओं को भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, उनका कहना था कि ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय गढ़वाल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जहां गढ़वाल में होने वाली अधिकांश दुर्घटनाओं के मरीजों को लाया जाता है। परंतु आईसीयू की सुविधा न होने के कारण मरीज को अन्य हायर सेंटर में रेफर किया जा रहा था, इस समस्या के समाधान के लिए ऋषिकेश में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर उपस्थित देहरादून के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने बताया कि ऋषिकेश में ब्लड कंपोनेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाने के लिए उच्च स्तर पर प्रक्रिया जारी है। उनका कहना था कि सुविधाओं के मामले में काया कल्प में ऋषिकेश को प्रदेश में नंबर वन पर रखा गया है। इस दौरान सदर उप जिलाधिकारी हरी गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, ऋषिकेश उप जिलाधिकारी स्मिता परमार, ऋषिकेश चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह