महाकुंभ:अखाड़ों के साधु -संतों का काशी आगमन रविवार से,सुरक्षा का व्यापक प्रबंध

—पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने मार्ग लिया जायजा,चांदपुरा, केराकत मार्ग पर विशेष प्रबंध

वाराणसी,08 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से काशी में संतों का आगमन रविवार (09 फरवरी) से शुरू हो जाएगा। विभिन्न अखाड़ों के साधु—संतों के साथ नागा साधु व धर्माचार्य भी बड़ी संख्या में काशी आकर महाशिवरात्रि तक प्रवास करेंगे। संतों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनके सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किया है।

शनिवार अपरान्ह में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अफसरों के साथ संतों के आगमन मार्ग चांदपुरा, केराकत मार्ग का जायजा लिया। अफसरों ने संतों के पेशवाई और शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की विशेष व्यवस्था बनाने के लिए विमर्श किया। पुलिस कमिश्नर ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस. चन्नप्पा, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश पाण्डेय के साथ मार्ग का निरीक्षण करने के बाद उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

संतों के काशी आने के समय पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा

प्रयागराज महाकुंभ से श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा रमतापंच के लगभग 2000 नागा संत रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे के बीच वाराणसी आएंगे। संत रखौना,परमपुर,अकेलवा,चांदपुर,मंड़ुवाडीह चौराहा,महमूरगंज रेलवे ओवरब्रिज से रथयात्रा होते हुए निर्धारित पड़ाव जापेश्वर मठ बैजनत्था में आएंगे। इस दौरान संतों के आने वाले मार्गो पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। पुलिस कमिश्नर के अनुसार 09 फरवरी को नागा साधुओं का नगर में प्रवेश होगा। साधु—संतों के आगमन पर रुट डायवर्जन किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर