सोनीपत: स्वच्छता रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सफाई योद्धा सम्मानित

सोनीपत: सबके साथ पंगत में बैठक भोजन करते हुए मेयर राजीव जैन व विधायक पवन

सोनीपत, 21 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छता रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सोनीपत नगर

निगम के स्वच्छता प्रहरियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। मेयर राजीव जैन ने मुख्य

द्वार पर गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। मंच पर विधायक पवन खरखौदा, जिला उपायुक्त

सुशील सारवान एवं आयुक्त नगर निगम हर्षित कुमार ने प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित

किया। बाद में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिना प्लास्टिक बर्तन उपयोग किए मिलकर

सहभोज किया।

राजीव जैन ने कहा कि 38वें स्थान को बरकरार रखते हुए और ऊंची

रैंक हासिल करना अब आपके हाथ में है। उपायुक्त सुशील सारवान ने प्रशंसा करते हुए कहा

कि कर्तव्यनिष्ठा से काम करना हर अधिकारी‑कर्मचारी

का फर्ज है और यह आप लोगों ने मिसाल बनाकर दिखाया। आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि हम

सब एक परिवार की तरह शहर को अपना घर समझेंगे और स्वच्छता की ओर और अधिक ध्यान देंगे।

विधायक पवन खरखौदा ने बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने से

जोड़ा और कहा कि यह सपना हमें अपनी आत्मा में बसाना है।

सम्मानित स्वच्छता प्रहरियों में सतेंद्र दहिया, साहब सिंह,

जोगिन्दर, कृष्ण, सुंदर मलिक, रितु राठी, मुख्य सुपरवाइजर अनिल, योगेश, सुपरवाइजर विक्की,

दीपक, मुकेश, धर्मेंद्र, बिजेंद्र, जय भगवान, लता, सोनम, रेणु, नीलम आदि प्रमुख रूप

से शामिल थे। साथ ही स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर देवेंद्र सूरा, डॉक्टर नरेंद्र मित्तल,

निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, सुरेंद्र मदान, मुकेश सैनी, पुनीत राई,

मोनिका नागर, नवीन तंवर, नीतू दहिया, पार्षद प्रतिनिधि त्रिभुवन कौशिक, संजीव वलेचा,

देवेंद्र सैनी, जेवीएम कंपनी से राजेश पांडे, हिमांशु बावा, संजय मुरगई, जगपाल सिंह

एवं अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम नगर निगम की स्वच्छता पहल में समर्पण,

संगठित दृष्टिकोण और सतत सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर