सफाई कर्मचारियों का 10 लाख रुपये तक का बीमा अनिवार्य हो: एम. वेंकटेशन
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

शिमला, 05 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एवं कैबिनेट राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त एम. वेंकटेशन ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम 10 लाख रुपये का जीवन बीमा अनिवार्य रूप से करवाया जाए, ताकि उनके परिवारों को इसका लाभ मिल सके। वे बुधवार को शिमला के बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
सफाई कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं मिलें
एम. वेंकटेशन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध कराना जरूरी है, ताकि उनके कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों को वेतन, ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि), स्वास्थ्य बीमा और अन्य जरूरी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठाना है। इसी दिशा में सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य करने की जरूरत है, ताकि सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित न होना पड़े।
एनएसकेएफडीसी के तहत 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) के तहत सफाई कर्मचारियों को 50 लाख रुपये तक का ऋण लेने की सुविधा है। इस ऋण का उपयोग वे स्वच्छता से जुड़े उपकरणों और वाहनों की खरीद के लिए कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सफाई कर्मचारियों को इस योजना के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करें, ताकि वे इसका पूरा लाभ उठा सकें।
आउटसोर्स एजेंसियों को कर्मचारियों के पहचान पत्र जारी करने के निर्देश
वेंकटेशन ने सभी आउटसोर्सिंग एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी करें। इन पहचान पत्रों में कर्मचारियों का ईपीएफ और ईएसआई नंबर, ब्लड ग्रुप, आपातकालीन संपर्क नंबर और इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी दर्ज होनी चाहिए। इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश, यूनिफॉर्म, जूते और सफाई किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने नियोक्ता एजेंसियों को निर्देश दिया कि साल में एक बार सफाई कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से मास्टर हेल्थ चेकअप करवाया जाए और उन्हें बोनस भी प्रदान किया जाए।
कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
सफाई कर्मचारी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी वेंकटेशन ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभागों और एजेंसियों को एक शिकायत निवारण समिति बनानी होगी। यह समिति कार्यस्थल पर होने वाली किसी भी घटना की शिकायतों को सुनकर उचित समाधान निकालेगी।
शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सफाई कर्मचारी को अपने अधिकारों को लेकर कोई शिकायत है तो वह आयोग के हेल्पलाइन नंबर 011-24648924 पर संपर्क कर सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा