स्कूल में सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन 

सिलीगुड़ी, 09 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ट्रैफिक विभाग के पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड की तरफ से गुरुवार को सिलीगुड़ी ब्वॉयज हाई स्कूल में सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ यह जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक, स्कूल शिक्षक समेत ट्रैफिक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मूल रूप से इस दिन छात्रों और अभिभावकों को यातायात संबंधी विषयों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बाद में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर