जींद : आमजन को नहीं आने दें कोई समस्या:रामकुमार गौतम

जींद, 16 जून (हि.स.)। सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्या के समाधान के लिए कार्य करें। किसी भी व्यक्ति का विभागीय कार्य नहीं रूकना चाहिए। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी कार्य पूरी ईमानदारी एवं गभीरता से करें।

सफीदों विधायक रामकुमार गौतम सोमवार को सफीदों के लोक निर्माण विश्राम गृह में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बिजली, पानी, सड़क, परिवहन, सुरक्षा, चिकित्सा, परिवार पहचान पत्र, सड़कों की लाईटें आदि से सबधित समस्याओं को सुना और उनके समाधान का संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए सदैव आमजन के साथ खड़े हैं।

किसी भी आम जन को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। आने वाले कुछ सालों में हलका अपनी अलग पहचान बन कर उभरेगा। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से हरियाणा अग्रणी राज्यों शुमार है। सफीदों को भी जिला बनाने के लिए प्रपोजल भेजा है। यदि नॉम्र्स पूरे होते हैं तो सफीदों को भी जिला बनाया जाएगा। जिससे रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर लागू की जा रही है। इस मौके पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीएसपी गौरव शर्मा, एसएचओ सदर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विकास कुमार, राकेश शर्मा, अजय कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर