प्रदेश सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में सहारनपुर टीम विजयी

कानपुर,28 (हि. स.)। ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेशीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान सहारनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने कानपुर को 4-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। यह जानकारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी।

नगर आयुक्त ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट प्रदेश की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और खेल के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाने का बेहतरीन अवसर देता है। खेल अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को बढ़ावा देता है और यह प्रतियोगिता प्रदेश की बेटियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

उन्होंने अपने संदेश में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से आगे बढ़ें और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें।

इस मौके पर आरएसओ विजय कुमार,केपीएल संजय कपूर,यूपी हॉकी के टीपी सिंह, समस्त कोच और स्टाफ को भी बधाई दी ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर